शनिवार को New Delhi में G20 Summit के दौरान स्थापित India-Middle East-Europe Economic Corridor के बारे में US President Joe Biden ने इसे एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय निवेश बताया। जो बाइडेन ने कहा कि यह परियोजना सिर्फ ट्रैक बिछाने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। इस मुद्दे पर जब AIMIM प्रवक्ता Danish Qureshi से सवाल हुआ तो कि वो अब Modi की तारीफ करेंगे या नहीं.. तो सुनिए कुरैशी को अचानक क्या बातें याद आने लगीं !