Rashtravad | जहां एक ओर G-7 Summit में PM Modi के जबरदस्त नेतृत्व से पूरी दुनिया उनकी मुरिद बन गई है। वहीं दूसरी ओर Jammu Kashmir के Srinagar में G-20 Summit के भव्य आयोजन से Pakistan को मिर्ची लग रही है। जिसको लेकर PAK के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto Pok के दौरे पर गए है। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि क्या दुनिया के 'ब्रैंड मोदी' की कायल होने से कश्मीर विरोधियों को मिर्ची लग रही है?