Rashtravad : Gyanvapi का Asagar Khan वकालत कर रहे थे, Awadhesh Kumar ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला याद दिलाया।

Rashtravad : Supreme Court 14 अप्रैल को Gyanvapi Masjid के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी से संबंधित मामले में मुस्लिम पक्ष की नई याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। इस याचिका में मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि उन्हें मस्जिद परिसर के अंदर रमजान के दौरान वजू की प्रथा की अनुमति दी जाए। इसी मुद्दे पर शो हो रही थी। वकील Asagar Khan दे रहे थे ज्ञान, उसके बाद राजनीतिक विश्लेषक Awadhesh Kumar ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला याद दिलाया तो असगर खान भड़क गए।