Rashtravad: Allahabad High Court ने सोमवार को Gyanvapi Masjid के दक्षिणी तहखाने में पूजा (प्रार्थना) की अनुमति देने के Varanasi District Court के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया। Vyas Ji तहखाने पूजा अधिकार के विरुद्ध मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई रुख किया था |