Rashtravad: सत्ता के नाम पर,कांग्रेस तुष्टिकरण के काम पर ? | Indranil Rajguru | Somnath | Hindi News
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य में सियासत गरमाती जा रही है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में राजकोट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे कांग्रेस को चुनाव में काफी नुकसान हो सकता है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव। बाद में उन्होंने महादेव की जय जयकार की और जनता से कहा कि 'जो बांटना चाहते हैं उन्हें रहने दें कि वे जीत नहीं पाएंगे'। इसके बाद वह अल्लाहु अकबर नारा लगाया। अब सवाल ये है कि सत्ता के नाम पर, कांग्रेस तुष्टिकरण के काम पर? देखिए आज इसी पर 'राष्ट्रवाद'...#Rashtravad #GujaratElection2022 #IndranilRajguru #Rajkot #SomnathMandir #Congress #HindiNews #TimesNowNavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited