Rashtravad : कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कल एक प्रस्ताव पास किया ..उसमें इजराइल हमास जंग को लेकर कहा गया कि वो फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं ...भारत सरकार की लाइन से हटकर कांग्रेस ने फिलिस्तीन के जमीन और गरिमा की बात उठाई लेकिन इजराइल में हुए कत्लेआम पर कुछ नहीं कहा - सवाल है क्या फिलिस्तीन के नाम पर कांग्रेस हमास आतंकियों को कवरफायर दे रही है?..