Aligarh में हिंदूवादी छात्र अमित गोस्वामी को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है | ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से मिली धमकी, AMU छात्र Jinnah की तस्वीर और हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के विरोध में चर्चा में आए थे. BJP Yuva Morcha के उपाध्यक्ष और छात्र नेता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत दी है. पुलिस इस मामले मे जांच में जुटी है | मामला गांधी पार्क थाना इलाके का है | प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से खैर थाना इलाके के गांव जरारा के रहने वाले अमित गोस्वामी पिछले लंबे समय से छात्रों की आवाज बुलंद करते आ रहे हैं |#Rashtravad #AMU #SarTanSeJuda #HindiNews #TimesNowNavbharat