Rashtravad: यूपी में अब अंसारी ब्रदर्स के गुनाहों का हिसाब जारी है। इसी क्रम में आज यानी शनिवार को Gazipur कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया Mukhtar Ansari को 10 साल की सजा के साथ 5 लाख रु का जुर्माना लगाया है। इसी को लेकर जब डिबेट में Majid Haidari ने माफिया Mukhtar की तारीफ में पढ़े कसीदे, BJP प्रवक्ता ने दिखाया आईना !