Rashtravad: Mau में विवादित Burqa Dance..डायरेक्टर कौन है?

Rashtravad: एक प्रदर्शन में, बुर्के में सिर से पैर तक ढकी दस महिलाओं का एक समूह, जिनकी आंखें भी दिखाई नहीं दे रही थीं, (Mau Girls In Burqa Did Taliban Dance)एक गीत पर नृत्य करती हुई दिखाई देती हैं, जो इस्लाम में 'पर्दा' की महिमा है | इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन एक दम से हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू की | डांस को हिंदू जागरण मंच ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। आरोप है कि वीडियो में धर्म विशेष को अपशब्द कहे गए हैं। साथ ही जिस गीत पर डांस किया जा रहा है, वो तालिबानी है।