Rashtravad: Mehbooba Mufti का '370' वाला राग...G20 पर भी सवाल ?

Rashtravad: Jammu And Kashmir की पूर्व मुख्यमंत्री Mehbooba Mufti ने G-20 सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं | उन्होंने कहा, 'आगामी जी-20 बैठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर BJP के लिए एक "अच्छा प्रचार अभ्यास" हो सकती है, लेकिन सार्क शिखर सम्मेलन आयोजित करने और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने से भारत को 'विश्वगुरु' बनने में मदद मिलेगी | अगस्त 2019 में Article 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में विभाजित करने के बाद कश्मीर में आयोजित होने वाली G-20 घटना पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक होगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited