Rashtravad : Moon के दक्षिणी ध्रुव पर जहां Chandrayaan-3 ने अपना पहला कदम रखा उस स्थान को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शिव शक्ति का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 की टच पॉइंट का नाम शिव शक्ति रखने का ऐलान किया तो इस पर राजनीति शुरू हो गई। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद Congress नेता Rashid Alvi भड़क गए। उन्होंने कहा कि मोदी ने लैंडिंग प्वाइंट का नाम 'शिवशक्ति' कैसे रखा, वह चांद के मालिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के इस नामकरण के बाद दुनिया हम पर हंसेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि चंद्रमा पर 'शिव शक्ति' से दिक्कत 'जवाहर पॉइंट' ठीक है ?