Rashtravad: MP में चुनाव... Neha Singh Rathore के गाने पर तनाव ?
Rashtravad | Bihar की लोक गायिका Neha Singh Rathore ने 'MP में का बा' गाने का पार्ट 2 गाया है. नेहा ने एक वीडियो में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर ये गाना गाया. इससे पहले नेहा सिंह राठौड़ उस समय काफी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने 'UP में का बा' गाया था. 'यूपी में का बा' गाने को लेकर कानपुर देहात पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था. आपको बता दें कि 230 Member Madhya Pradesh Legislative Assembly के लिए इस साल Chhattisgarh, Telangana और Mizoram के साथ चुनाव होंगे। तो 'राष्ट्रवाद' में सवाल है- एमपी में चुनाव... नेहा राठौड़ के गाने पर तनाव ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited