Rashtravad: Mukhtar 'म्याऊं-म्याऊं' कर रहा, Anand Mohan गरज रहा ?
Rashtravad | एक तरफ योगी-राज में UP में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के ऊपर चल रहे गैंगस्टर मामले में फैसला आने वाला है, जिसकी सुनवाई MP-MLA कोर्ट में जारी है। दूसरी तरफ Bihar में नीतीश-राज पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है. कथित तौर पर आनंद मोहन समेत 27 अपराधियों को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने नियमों तक में बदलाव कर दिया. तो राष्ट्रवाद में सवाल है - योगी माफियाओं को मिट्टी में मिला रहे, नीतीश गले लगा रहे ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited