Rashtravad | All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen के Asaduddin Owaisi ने मंगलवार को 'Nari Shakti Vandan Adhiniyam' पर अपनी अस्वीकृति व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि इसमें मुस्लिम और ओबीसी समुदाय की महिलाओं के लिए कोटा शामिल नहीं है। वहीं दूसरी ओर All India United Democratic Front Chief Badruddin Ajmal ने 18 सितंबर को कहा कि महिला आरक्षण बिल जरूर लाना चाहिए और वे इसके समर्थन में हैं।