Rashtravad: Muslims को डराने वाला एजेंडा.. Abdul Bari Siddiqui का ये कैसा देश विरोधी प्रोपेगेंडा ?

Rashtravad | RJD Leader और बिहार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (Former Bihar Finance Minister Abdul Bari Siddiqui) अपने 'भारत का माहौल असहनीय' वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक बड़ा विवाद खड़ा करते हुए, RJD नेता ने विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों को वहां बसने और भारत वापस न आने की सलाह दे डाली जिसके पीछे उन्होनें तर्क दिया कि भारत में जैसा इस वक्त माहौल है उसे वे सहन नहीं कर पाएंगे।