Rajasthan में सियासी खींचतान जारी है। अशोक गहलोत खेमे के करीब 90 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. Congress Party की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi ने इस संकट को सुलझाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को हर एक बागी विधायक से बात करने के निर्देश दिए। लेकिन माकन और खड़गे को भी दिल्ली खाली हाथ लौटना पड़ा।#Rashtravad #SushantSinha #RajasthanPolitics #HindiNews #TimesNowNavbharat