Rashtravad | भारत ने Organisation of Islamic Cooperation (OIC) की उसकी 'सांप्रदायिक मानसिकता' और 'भारत विरोधी' एजेंडे के लिए आलोचना की। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया तब आई जब OIC सचिवालय ने एक बयान जारी कर भारत के कई राज्यों में Ram Navami के जुलूसों के दौरान मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान West Bengal, Bihar, Gujarat, Maharashtra सहित कई राज्यों में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा पर OIC ने ये बयान जारी किया था।