Rashtravad | तमिलनाडु के मंत्री Udhayanidhi Stalin की 'सनातन धर्म पर टिप्पणी पर चल रहे विवाद के बीच, DMK Minister और सांसद A Raja ने गुरुवार को कहा कि सनातन धर्म की तुलना HIV और Leprosy. जैसी सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म के समर्थन में की गई टिप्पणियों के लिए PM Modi पर भी हमला बोला। ए राजा के इस विवादित बयान के बाद BJP में काफी गुस्सा देखा जा रहा है |