Rashtravad: PM Modi का 'ब्लॉकबस्टर' Buddget, सेट हो गया 2024 का टारगेट !

देश की वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने आज Budget पेश किया | PM Narendra Modi ने Union Budget 2023-24 की सराहना की, इसे "अमृत काल का पहला बजट" कहा जो "एक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक आधार प्रदान करता है"। उन्होंने कहा कि बजट वंचितों को प्राथमिकता देता है और आकांक्षी समाज, किसानों और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा। नई व्यवस्था में income tax rebate की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है। नई कर व्यवस्था अब डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था होगी। वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था में tax slab की संख्या भी कम कर दी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited