Rashtravad: बीच बहस PM Modi को जातिगत राजनीति में घसीटने की हुई कोशिश, Rakesh ने ऐसे ही बोलती बंद!
Updated Feb 6, 2023, 06:15 PM IST
Rashtravad: देशभर में जाति के नाम पर राजनीति जारी है और RSS प्रमुख Mohan भागवत के बयान के बाद सियासत और भी गरमा गई है। बहस के बीच सतीश प्रकाश ने PM Modi पर पिछड़े वर्ग का वोट लेकर उनके देश के कई संसाधनों से दूर रखने तक का आरोप लगा दिया जिसके बाद एंकर ने सच बता के उनकी बोलती बंद कर दी