Rashtravad: हिजाब वाली PM चाहिए लेकिन UCC से इनकार ! | Uniform Civil Code | Hindi News

Uniform Civil Code को लेकर एक बार फिर से देश में बवाल शुरू हो गया है. जब-जब बात UCC पर होता है, तो खास तौर पर मुस्लिम समाज काफी 'नाराज' हो जाता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए गुजरात और उत्‍तराखंड में कमेटी गठ‍ित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. याचिका पर सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने सोमवार को सुनवाई की. सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने याची के वकील से पूछा कि इसमें गलत क्‍या है? संविधान के अनुच्‍छेद आर्टिकल 162 के तहत राज्‍यों को कमेटी बनाने का अधिकार है. इसे चुनौती नहीं दी जा सकती है. इसी पर आज देखिए 'राष्ट्रवाद'#rashtravad #supremecourt #uniformcivilcode #indianmuslim #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited