Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) देश में आबादी नियंत्रण की लगातार मांग कर रहा है। बता दें कि दशहरा रैली पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की थी। तो वहीं अब RSS के महासचिव Dattatreya Hosabale ने कहा है कि देश की बढ़ती आबादी चिंता का सबब है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी को रोकने लिए एक समान जनसंख्या नीति बनाने की जरूरत है और इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि धर्मांतरण और पलायन के कारण जनसंख्या असंतुलन बढ़ा है। अब सवाल ये है कि क्या RSS मुस्लिम आबादी कंट्रोल करना चाहता है ? देखिए, आज इसी मुद्दे पर 'राष्ट्रवाद 'सुशांत सिन्हा के साथ...#Rashtravad #SushantSinha #RSS #PopulationImbalance #DattatreyaHosabale #HindiNews #TimesNowNavbharat