BJP के पूर्व विधायक Sangeet Som काफी समय बाद एक बार फिर से मंच से गरजते दिखायी दिए। सरधना के खेड़ा गांव में विजयादशमी पर Rajput उत्थान सभा के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की Population बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, लोगों को टारगेट किया जा रहा है, अलगाव वाद की बात की जा रही है, सिर कलम करने की बात कही जा रही है, सिर धड़ से अलग करने की बात की जा रही है। इस सबके समाप्त करने के लिए एक बार फिर राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा।#rashtravad #populationcontrolbill #sangeetsom #populationcontrol #hindinews