Rahul Gandhi's controversial comment on Agniveer | उत्तर प्रदेश के बागपत में Congress की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना में अग्निवीर की भर्ती को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बागपत में विवादित बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार 4 साल तक जवानों के हाथ में हथियार देगी और फिर 4 साल बाद जवानों को जूते पहनाकर बाहर कर देगी.#rashtravad #bharatjodoyatra #rahulgandhionagniveer #bjpvscongress #politicalnews #hindinews #timesnownavbharat