राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) यूपी (UP) पहुंच गई और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने अग्निवीरों के मुद्दे पर सरकार पर तंज कसा और कहा कि सरकार चार साल बाद अग्नीवीरों को जूते की तरह फेंक देगी। लेकिन राहुल गांधी कैराना (kairana) में हुए पलायन पीड़ितों से मिलने तक नहीं गए। सवाल है कि कैराना में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने की वजह से क्या राहुल गांधी हिंदू पलायन पीड़ितों से नहीं मिले ?#rashtravad #bharatjodoyatra #rahulgandhionagniveer #bjpvscongress #hindinews #timesnownavbharat