Rashtravad | Ram आ रहे हैं.. इसलिए Anti-Modi घबरा रहे हैं ?

Rashtravad | 22 January को Ayodhya में Ram Mandir के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. हालांकि लगता है कि Congress समेत कई विपक्षी नेता मोदी सरकार की इस बड़ी कामयाबी से बौखला सी गई है, क्योंकि राम मंदिर के विरोध में बयान देते वक्त वे मर्यादा ही भूल जाते हैं। राम मंदिर के खिलाफ ताजा बयान Congress Leader Udit Raj का आया है. उन्होंने कहा, "22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हमारे कलयुग की शुरुआत होगी।" तो सवाल है - अयोध्या में 'त्रेतायुग'... कांग्रेस को दिखे 'कलियुग'?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited