Rashtravad | नेपाल से आई शिलाओं से मूर्ति बनाने का विरोध भी शुरू हो गया है। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा शालिग्राम खुद में भगवान हैं, इसलिए इसी रूप में इनकी पूजा होनी चाहिए। अगर शालिग्राम भगवान के ऊपर छेनी और हथौड़ी चली तो यह अनर्थ होगा और मैं अन्न जल त्याग कर जीवन को अलविदा कह दूंगा।