Rashtravad: ब्रिटेन में हिंदू पीएम बनते ही मोदी विरोधियों का एजेंडा सेट ? | Rishi Sunak | Sushant Sinha

Rashtravad with Sushant Sinha | ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक (Britain New PM Rishi Sunak) का नाम सामने आते ही भारत में कथित बहुसंख्यकवाद (majoritarianism) पर विलाप करने के लिए कई विपक्षी नेता फिर मैदान में उतर आए। ये नेता सोशल मीडिया पर BJP को निशाने पर लेते हुए ऋषि सुनक के ब्रिटेन के अल्पसंख्यक समुदाय से पीएम बनने का उदाहरण देने लगे। जिसके बाद, भाजपा ने मंगलवार को एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उभरने का हवाला देते हुए उन्हें करारा जवाब भी दिया। तो Sushant Sinha के साथ Rashtravad शो पर इस चर्चा में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ब्रिटेन में हिंदू पीएम बनते ही मोदी विरोधियों (anti-modi) का एजेंडा सेट हो गया है ?#rashtravad #sushantsinha #rishisunak #pchidambaram #mehboobamufti #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited