Rashtravad: देश में Rohingya Refugees पर कार्रवाई में विपक्ष को 'धर्म' नजर क्यों आता ?

Rashtravad: देश में घुसपैठियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। वहीं Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने घुसपैठियों पर जमकर हमला बोला है। दरअसल उन्होंने कहा है कि Rohingya देश के लिए खतरनाक हैं। अब इसको लेकर सियासत शुरू है। सवाल यह है कि देश में घुसपैठियों पर कार्रवाई पर सियासत क्यों ?