Rashtravad: RVM से Voting आसान, तो विपक्ष क्यों परेशान ?

Rashtravad | Remote Voting Machine (रिमोट वोटिंग मशीन) को लेकर चुनाव आयोग डेमो दे रहा है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब (Constitution club) में ये डेमो दिया जा रहा है। जिसमें बीजेपी समेत कई अन्य दल शामिल हुए हैं। इसी बीच Remote Voting Machine पर विपक्ष ने सवाल उठाए है। कांग्रेस नेता Digvijay Singh ने इसे अव्यवहारिक बताया जबकि बसपा प्रमुख मायावती ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।