Rashtravad: Pakistan से भारत आई महिला Seema Haider इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। जिसपर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी आए-दिन गहराता जा रहा है। बता दें कि UP ATS लगातार ही सीमा की जांच में जुटी है, जिनमें Social Media अकाउंट की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने सेना के कई लोगों को सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसको लेकर सवाल में सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस बीच सवाल यह उठता है कि सीमा 'मिशन 2024' पर आई हैं और अगर यह सच है तो सबूत कहां हैं?