Rashtravad: Seema Haider Pakistan जाएगी, तभी Anju Thomas आ पाएगी ?

Rashtravad: Anju Thomas के पिता गया प्रसाद थॉमस ने उसके कृत्य पर गहरा दुख और निराशा व्यक्त की। उन्होंने खुलासा किया कि अंजू ने Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा की और 25 जुलाई को अपने Facebook Friend से शादी की। उन्होंने आगे कहा कि उसके इस कदम वह मृत समान है और उसके कार्यों ने उसके दो बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया | 34 वर्षीय अंजू Pakistan के Khyber Pakhtunkhwa के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह के आवास पर रह रही है। जहां एक ओर अंजू पाकिस्तान में फंसी हुई है वहीं दूसरी और Seema Haider भारत की नागरिकता लेने को आतुर दिख रही है | हालांकि उसके हर कदम पर security agency की नजर बनी हुई है |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited