PFI के ठिकानों पर छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इस बीच SP के MP शफीक-उर-रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) पीएफआई के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने विवादित संगठन की हिमायत करते हुए सवाल किया कि इस संगठन के लोगों का जुर्म क्या है? अब सवाल है कि Shafiqur Rahman Barq के साथ SP भी PFI के 'समर्थन' में है ?#Rashtravad #PFI #NIARaids #SP #HindiNews #TimesNowNavbharat