Rashtravad | अगामी Lok Sabha Election 2024 (लोकसभा चुनाव) को लेकर अभी से ही Uttar Pradesh (यूपी) में घमासान छिड़ चुका है। जहां एक ओर CM Yogi Lucknow में जन-मानस को अपने किए गए कार्यों का ब्योरा देने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर Samajwadi Party अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जहां उन्होंने कहा कि 'आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आए हैं।' साथ ही यूपी के Sitapur में 'लोक जागरण यात्रा' निकाली। जहां Akhilesh Yadav ने जनसभा में सरकार में आने पर जातिय जनगणना कराने की बात कही।इस बीच सवाल यह उठता है कि क्या Akhilesh 'हार्ड कोर' बनेंगे, Modi को यूपी में रोक पाएंगे ? इसी मुद्दे पर देखिए Times Now Navbharat पर राकेश पाण्डेय (Rakesh Pandey) के साथ देश का बेस्ट डिबेट शो (Debate Show)...