Rashtravad | Supreme Court ने West Bengal में 'The Kerala Story' फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पीछे के तर्क को जानना चाहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति PS नरसिम्हा की पीठ ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को नोटिस जारी करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल को फिल्म पर Ban क्यों लगाना चाहिए जब यह पूरे देश में चल रही है।" वहीं इस पर SP प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो बेतुके जवाब कैसे दिए.. देखिए इस वीडियो में।