Rashtravad | Amritsar में शुक्रवार को शिवसेना नेता Sudhir Suri की सरेआम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सूरी के समर्थकों ने Bhagwant Mann सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जस्टिस लीग इंडिया ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि जस्टिस लीग इंडिया को खालिस्तान समर्थक समूह कहा जाता है। तो अब सवाल है कि क्या सुधीर सूरी की हत्या में खालिस्तानियों का हाथ है ?#Rashtravad #SudhirSuriMurderCase #Punjab #Moosewala #AAPGovt #CMMann #HindiNews #TimesNowNavbharat