पंजाब (Punjab) में जब से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी हैं, तब से पंजाब में आए दिन हत्या के वारदात में इजाफा हो रहा है। बता दें कि 29 मई को मानसा के जवाहर के गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तो अब वहीं अमृतसर में भी शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। सूरी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के आठ जवान तैनात रहते थे। सूरी पर हमले की खबर जैसे ही सामने आई इलाके में तनाव का महौल बन गया। सूरी के समर्थकों ने दुकानों की खिड़कियां तोड़ दीं और कुछ वाहनों पर भी पथराव किया। शिवसेना नेता सूरी पर हमले के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने आप सरकार पर निशाना साधा है। अब सवाल है कि क्या मान सरकार से पंजाब कंट्रोल नहीं हो रहा? देखिए आज इसी मुद्दे पर 'राष्ट्रवाद'#Rashtravad #SudhirSuriMurderCase #Punjab #AAPGovt #CMMann #HindiNews #TimesNowNavbharat