Rashtravad : 'सर्वे' के खिलाफ Supreme Court जाएंगे, केस को लटकाएंगे ?

Rashtravad | Varanasi के Shri Vishwanath Temple के पास स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद (Shringar Gauri-Gyanvapi Masjid Case) को लेकर जिला कोर्ट ने वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर की ASI जांच की इजाजत दे दी है। वहीं अब इस फैसले को मुस्लिम पक्षकारों ने Supreme Court में चुनौती दी है। तो सवाल है क्या मुस्लिम पक्ष ने ये ज्ञानवापी पर भटकाने वाली नई चली है?