Garba Controversy: ST Hasan on Garba: नवरात्र के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं गरबा को लेकर कई विवादित बयान और मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के कई जगहों पर गरबा आयोजन में मुस्लिम युवकों के प्रवेश को लेकर बवाल थमा नहीं था कि इस बीच समाजवादी पार्टी के MP ST Hasan ने भी गरबा आयोजनों को लेकर विवादित बयान दे डाला | हसन ने कहा कि गरबा के बहाने बहन बेटियों की नुमाइश हो रही है | आज Rashtravad में इसी 'नफरती जुबान' पर सबसे बड़ी बहस Sushant Sinha के साथ..'जिहादी' सोच...महिला सम्मान पर चोट ?'बुर्का' सही...गरबा डांस 'नुमाइश' कैसे ?हसन के बयान पर चुप क्यों 'सेक्युलर गैंग'?नफरती जुबान....क्यों सहेगा हिंदुस्तान? #rashtravad #sushantsinha #garbacontroversy #sthasan #samajwadiparty #hindinews #timesnownavbharat