Rashtravad | Sushant Sinha | Gujarat में PM Modi का शंखनाद, टिक पाएंगे Rahul-Kejriwal?

Rashtravad with Sushant Sinha | हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षक इस समारोहों को चुनावी तुरही के रूप में देख रहे हैं। जैसे-जैसे राज्य का राजनीतिक माहौल Aam Adami Party (AAP) की बढ़ती दृश्यता के साथ चार्ज हो रहा है, BJP भी मैदान में उतरने के लिए अब कमर कस चुकी है | Gujarat Election 2022 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की उम्मीद कर रही आम आदमी पार्टी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए PM Modi ने Bhavnagar में कहा, 'हमारे लिए सत्ता लोगों की सेवा करने का एक साधन है, हमने प्रचार पर भारी पैसा खर्च किए बिना विकास किया है |#rashtravad #sushantsinha #pmmodiingujarat #timesnownavbharat #hindinews