Rashtravad with Sushant Sinha | Telangana में धर्म के आधार पर भेदभाव और Muslim तुष्टिकरण का मामला सामने आया है। दरअसल TSPSC Exam के दौरान Hindu महिलाओं से चूड़ा-पायल और मंगलसूत्र उतरवाए गए और कथित तौर पर बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाओं की कोई जांच नहीं की गई। वहीं दूसरी तरफ वर्शिप एक्ट 1991 (Worship Act 1991) को लेकर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने PM Modi को खत लिखा है। उन्होंने पीएम से इस कानून की रक्षा करने को कहा है। ओवैसी ने वर्शिप एक्ट कानून को भारत की विविधता को बनाए रखने वाला बताया है।#rashtravad #sushantsinha #hijabvsmangalsutra #tspscexamcontroversy #pmmodi #hindinews #timesnownavbharat