Uttar Pradesh के वाराणसी के Gyanvapi Masjid मामले के बाद अब Lucknow में भी Teele Wali Masjid को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी नेता ने अपने बयान में राजधानी लखनऊ में एक शिवालय वाली मस्जिद होने का दावा किया है। बीजेपी नेता ने मुताबिक अगर उसका रूप देखेंगे, तो शिवाला भी निकला हुआ है और मस्जिद भी उसके अंदर बना दी गई है। पहले वहां पर लोग जाकर पूजा-पाठ करते थे। लेकिन अब उन लोगों का जाना निषेद कर दिया गया है।#rashtravad #gyanvapimasjid #teelewalimasjid #shahiidgahmasjid #hindinews