Rashtravad | Uniform Civil Code को लेकर देशभर में गहमागहमी का माहौल है। मुस्लिम तबके के लोग इन्हें अपने खिलाफ मानते हैं। वहीं Congress समेत कई विपक्षी दल UCC विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि BJP चाह रही है कि ये कानून 2024 लोक सभा चुनाव से पहले लागू हो जाए। क्योंकि BJP मेनिफेस्टो में इस कानून को लागू कराना भी अहम वायदों में से एक है। बता दें कि यूसीसी मसले पर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi मुखर होकर इस Law की मुखालफत कर रहे हैं। तो सवाल है कि ओवैसी का 'मुस्लिम मोर्चा' कौन-कौन साथ आया ? UCC मुद्दे को लेकर देखिए Times Now Navbharat पर देश का सबसे बस्ट डिबेट शो राष्ट्रवाद..