Himachal Pradesh में चुनाव से पहले BJP ने अपना चुनावी घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है, जिसमें प्रदेश में BJP की सरकार बनने के बाद UCC (Uniform Civil Code) को लागू करने की बात साफ कही गयी है। देश के मुसलमान UCC का लगातार विरोध कर रहे हैं। आखिर UCC से मुसलमानों को खतरा क्यों लगता है ?#Rashtravad #UCC #HindiNews #HimachalPradeshElection #BJPManifesto #TimesNowNavbharat