Rashtravad : Udit Raj के 'सनातन विरोधी' बयान पर पूछा सवाल, Congress नेता का गोल-मोल जवाब !

Rashtravad : Sanatan को लेकर Congress नेता Udit Raj ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन कुछ नहीं है. सनातन है तो जाति है और जाति ही शाश्वत है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता से सवाल पूछा गया तो वह Manipur को लेकर सरकार को घेरने लग गए.