Rashtravad: UP में Halal पर बैन से कौन-कौन बेचैन ?

Rashtravad: UP Government ने निर्देश जारी करते हुए Halal Certificate वाले प्रोडक्ट को बैन कर दिया है | शनिवार को निर्देश जारी होने के बाद खाद्य एवं अवधि प्रशासन की टीम दुकानों पर समानों की जांच के लिए पहुंची | UP के कई दुकानों पर जांच अधिकारियों को नूडल्स और सूप के पैकेट मिले जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है | इसके अलावा तमाम दुकानदारों को हलाल प्रोडक्ट हटाने का आदेश भी दे दिया गया है।