Rashtravad: Ghaziabad में Online Game के जरिए धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी Shahnawaz Khan को Maharashtra Police ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट की Transit Remand के बाद अब Ghaziabad लाया जा रहा है। गौरतलब है कि धर्मांतरण मामले में सियासत जोरो शोरों से जारी है। जिस पर Maharashtra में छिड़ा Aurangzeb-Tipu Sultan विवाद मसाले का काम कर रहा है। इस बीच सवाल यह उठ रहा है कि आखिर 'बद्दो' पर कार्रवाई से महाराष्ट्र की सियासत में गर्मी क्यों है?