Rashtravad: Veer Sarvakar के शौर्य पर उठा सवाल तो Congress नेता को क्यों आई रावण की याद? Debate Today

Karnataka Legislative Assembly में सावरकर (Veer Savarkar) की तस्वीर के अनावरण किया गया। इसे लेकर Congress ने आपत्ति जताई, जिस पर सियासत गरमा गई है। भारत के निर्माण के समय बडे़-बड़े नेता जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, इंद्रिरा गांधी ने सावरकर के शौर्य के बारे में कहा था। देखिए कैसे एंकर द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता लोकेश जिंदल सावरकर की तुलना रावण से करने लगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited