Rashtravad | नई संसद में 'हिंदू राष्ट्र चिह्न'.. ओवैसी-हसन आगबबूला ?
Rashtravad | BJP ने गुरुवार को आरोप लगाया कि Congress ने पवित्र 'Sengol' को Former Prime Minister Jawaharlal Nehru को उपहार में दी गई "सोने की छड़ी" बताकर और उसे एक संग्रहालय में रख कर हिंदू परंपराओं के प्रति अनादर प्रदर्शित किया है। औपचारिक राजदंड को अगस्त 1947 में अंग्रेजों से India में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में नेहरू को दिया गया था। इसे Allahabad Museum की Nehru Gallery में रखा गया था, जिसे अब New Parliament Building में स्थापित किया जाएगा। इस राजदंड को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited