Rashtravad | मोदी से 'घृणा' इसलिए नई संसद का बहिष्कार ?

Rashtravad | नए संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) को लेकर विपक्षी दलों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला तेज कर दिया और उन पर और सरकार पर 'अहंकारी' होने का आरोप लगाया. अब तक 21 विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने कहा है कि वे समारोह में शामिल नहीं होंगे. इस बीच, BJP ने विपक्षी दलों के बहिष्कार को "bankrupt politics" कहने पर पलटवार किया और उन पर लोकतंत्र का सम्मान नहीं करने और "विकास और प्रगति के खिलाफ" होने का आरोप लगाया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited